Thomson कंपनी का AC के फीचर्स के बारे में अधिक जाने
कोई कंपनी बिना फीचर्स के कोई वस्तु लंच नहीं करता मार्केट में अपना स्थान बनाने के लिए उसे अपने प्रोडक्ट में कई फीचर्स को ऐड करना ही होगा जिससे उनकी कंपनी की AC दूसरी कंपनी का AC से बेहतर बन सके और कस्टमर का दिल जीत सके।
Thomson AC की प्राइस कितनी है ?
थॉमसन फिक्स्ड स्पीड वाले AC की प्राइस की बात करें तो इसकी प्राइस 26,490/- रुपए से है। साथ ही इसके दूसरे मॉडल जो की 1.5 टन वाले की प्राइस 30,999/- रुपये में आप इसे खरीदने मन बना सकते है।
की सभी AC का अपना फीचर्स और प्राइस होते है किसी का कम होते है तो किसीका ज्यादा इसका मतलब यह नहीं कम प्राइस की AC अच्छी नहीं होती और ज्यादा प्राइस की AC अच्छी होती है। बस यह मान लीजिए की ऐसी भावनाओं और कल्पनायें कुछ स्तर पर सही होते है और कुछ स्तर पर विचार के रूप में ही प्रकट होते है। इसलिए इस तरह का विचार से दुरी बनाये और गर्मियों के मौसम में Thomson AC का फ़ायदा उठाइये