Jharkhand Panchayat election 2022: शुरू होने को है।

Jharkhand Panchayat election 2022:

आने वाले गुरुवार को झारखंड के 16 जिलों में वोट डाले जाएंगे।

इस चरण में 50 प्रखंडों की 872 पंचायतो में वोटिंग होगी।

Jharkhand Panchayat election 2022: स्तरीय पंचायत चुनाव के तहत दूसरे चरण की कुल 7,029 सीटों पर मंगलवार को शाम के तीन बजे से चुनाव का शोर थमा सा गया है।

16  जिलों के 50 प्रखंडों की 872 पंचायत में होगा मतदान

1. वार्ड सदश्य के लिए 12,533 2. मुखिया के लिए 3,583 3. जिलों परिषद सदस्य के लिए 615 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है