Smartphone Tricks & Tips: आपका Smartphone जल्दी गर्म होने पर इन आसान टिप्स से दूर करे परेशानी

Smartphone Tricks & Tips:- स्मार्ट फ़ोन जिसे हम हर काम में उपयोग करते है, जीवन के हर पहलू में हम स्मार्ट फ़ोन का उपयोग करते है। जैसे की ऑनलाइन कामो में, मैसेज को शेयर करने में, फैमिली रिश्तेदार संग बोलने में, ब्लॉग न्यूज़ पढ़ने में, ऑनलाइन कोर्स करने में पर इतना काम करते समय हमें बहुत सरे तकलीफों का सामना करना भी पड़ता है। जैसे की स्मार्ट फ़ोन रुक रुक के चलना, जल्दी ही गर्म हो जाना, जल्दी से चार्ज ना होना यानि की अछि तरह से काम ना करना पर ऐसा क्यों होता ? स्मार्ट फ़ोन में आइये जानते है।
इसे भी पढ़े :
धनी ऐप से पैसे कमाने के तरीके में सुधार करें
केनरा बैंक से पर्सनल लोन कैसे लिया जाता है ?
देश में भी स्मार्ट फ़ोन और Users भी मिल जायेगे. स्मार्ट फ़ोन का प्राइस में समय के साथ बहुत सारे बदलाब देखने को मिले है। जिस के चलते हर गली महौले में स्मार्ट फ़ोन के Users देखने को मिल जायेगे और यह अच्छी बात है। क्यों की इसके जरिए हम अपने फॅमिली रिश्तेदार, दोस्तों के साथ कम्यूनिकेट करते है। संपर्क बनाये रखते है। जिससे हमारे जीवन के कुछ कामों में समय का बचत भी होता है। समय बचत होने के कारण जीवनको और कुछ पहलू में भी वक्त बिताने का मौका मिलता है। जिस से जीवन शानदार और समझदार होने लगते है।
Google Doctor Appointment feature क्या है ? इस्तेमाल कौन कर सकेगा
इस तरह जीवन के दिशा में बढ़ते जाने पर Users कुछ महत्वपूर्ण तथ्य पर ध्यान देना भूल जाते है. जिसके कारण Users के स्मार्ट फ़ोन रुक रुक के चलना, जल्दी ही गर्म हो जाना, जल्दी से चार्ज ना होना यानि की अछि तरह से काम ना करना जैसी समस्या देखने को मिलते है। इसको जल्दी से ठीक ना करने पर स्मार्ट फ़ोन धीरे धीरे अपनी क्षमता खोने लगते है। और अंतिम में आपको पछताना पड़ता है। तो मै आपको इस आर्टिकल के जरिये कुछ टिप्स और ट्रिक बताने वाला हु जिसके जरिये आप स्मार्ट फ़ोन को गर्म होने से बचा सकते है। और इस उपाय से आपका स्मार्ट फ़ोन की उम्र भी लम्बी होगी तो आइये जानते है।
- मोबाइल ब्राइटनेस (Mobile Brightness)
- मैनेज करें एप्स (Manage Apps )
- मोबाइल चार्ज को मेंटेन करे (maintain mobile charge)
मोबाइल ब्राइटनेस (Mobile Brightness) कम करने के
फायदे ?
Smartphone Tricks & Tips:- मोबाइल ब्राइटनेस जिसे हर स्मार्ट फ़ोन के Users जनता है। मोबाइल ब्राइटनेस मोबाइल में होने वाली एक ऐसा सिस्टम है। जिसे हर Users अपने फ़ोन का समय अनुसार, वक्त अनुसार, दिनचर्या के काम अनुसार कम या ज्यादा कर सकते है। इसके फायदे कई सारे है आइये जानते है।
- सबसे पहले मोबाइल ब्राइटनेस को ठीक मात्रा में रखने से स्मार्ट फ़ोन का प्रोसेसर को ज्यादा काम नहीं करना पड़ा जिसे मोबाइल जल्दी से गर्म नहीं होता।
- मोबाइल ब्राइटनेस कम रहने पर Users अपनी आँखो के लम्बी उम्र बढ़ा सकते है।
- Users मोबाइल ब्राइटनेस को 20-25% ही रहने दे समय और स्थान अनुसार ही ब्राइटनेस को अपने मन मुताबिक उपयोग करें उपयोग करने के बाद फिर से 20-25% ब्राइटनेस को कर दें ।
- ब्राइटनेस कम रखने पर बैटरी जल्दी से कम नहीं होगा।
ब्राइटनेस का मतलब आप अपने समय और स्थान के ढांचा के रूप में अपने जरुरत के हिसाब से ब्राइटनेस का उपयोग करें कब ज्यादा करना है और कब कम इस में विचार करें और अपने फ़ोन को जल्दी से गर्म होने से बचाये . ब्राइटनेस को कस्टमाइज करने के लिए आप स्मार्ट फ़ोन के सेटिंग में जा सकते है।
. New Jio prepaid Plan 2022: २,९९९/-रुपये का अनलिमिटेड डेटा ३६५ दिनों तक Disney+hotstar mobile free
शानदार तरीके से मैनेज करें एप्स (Manage Apps )
लगातार फ़ोन का यूज़ करने पर फ़ोन को कई सारे प्रेशर से गुजरना पड़ता है। जिसके कारण फोन जल्दी से गर्म होता है। स्मार्ट फ़ोन में इंटरनल मेमोरी का स्पेस ज्यादा होने के कारन हम बहुत सरे apps को डाउनलोड करके रखते है। जिसे स्मार्ट फ़ोन जल्दी से गर्म होने लगता है। इसलिए आप स्मार्ट फ़ोन का प्रेशर कम करने के लिए स्मार्ट फ़ोन apps को मैनेज करना होगा जिससे स्मार्ट फ़ोन जल्दी से गर्म नहीं होगा। और जो apps का उपयोग आप नहीं करते उस एप्प को बंद कर दे। जिसकी जरूरत ना हो उसे uninstall कर दे. ऐसा करने से आपका स्मार्ट फ़ोन कूल रख सकते है।
मोबाइल चार्ज को मेंटेन कैसे करे ? (maintain mobile charge)
सबसे ध्यान देने वाली बात स्मार्ट फ़ोन users के लिए
जब भी आप मोबाइल चार्ज करते है तो मोबाइल को 100% तक चार्ज ना करे 90-95% तक ही चार्ज होने दे चार्ज को करे। इस बात का ख्याल रखें। चार्ज करते समय मोबाइल का इस्तेमाल ना करे दोनों को एक साथ करने पर मोबाइल का प्रोसेसर को ज्यादा प्रेशर पड़ता है। जिसे मोबाइल जल्दी ही गर्म होगा। इसलिए ऐसा करना सही नहीं होगा और इससे आपको खतरा भी हो सकता है। चार्ज में High quality वाले चार्जर का इस्तेमाल करें लोकल चार्जर से चार्ज न करे ऐसा करना आपके लिए और मोबाइल के लिए एक अच्छा विकल्प नहीं होगा है।
Smartphone Tricks & Tips:- तो स्मार्ट फ़ोन को गर्म होने से रोकने के लिए कई सारे टिप्स और ट्रिक को जाना और इस टिप्स और ट्रिक्स को फॉलो करके आप अपने स्मार्ट फ़ोन का आयु लम्बी कर सकते है। और साथ ही मै खुद इस ट्रिक और टिप्स का उपयोग करता हु। और आप भी करें धन्यवाद मित्रों
WhatsApp Facebook Twitter or Instagram पर ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के 5 उपाय जान लीजिये