Royal Enfield bike 2022: कस्टमर्स को दिया झटका इतने रूपये बढे

Royal Enfield Price 2022 :जिस तरह देश भर में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield ) का दबदबा है। उसे देखर लगता है की कस्टमर्स को रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield ) के लिए बड़े दाम देने पड़ सकते है। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield ) का क्रेज़ कम होने का नाम नहीं ले रहा । जिस तरह से लगातार कंपनी भारतीय बाजार अपने नई-नई मॉडल को लांच कर रहा है । उसी तरह ग्राहक भी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield ) मॉडल की तरफ आकर्षित होते नजर आ रहे है। ऐसे में अचानक रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield ) की प्राइस में बढ़ोतरी देखने को मिली है। कस्टमर्स को झटका देने वाला यह कंपनी अपने Classic 350 और 650 twins कीमत में बढ़ोतरी कर दी है।
इसे भी पढ़े
Vodafone Idea के नई प्लान ने मचाया धूम 29 रूपये में मिलेंगे यह फायदें
कीमत में ज्यादा इजाफा ना करते हुए कंपनी ने कुछ मामूली बढ़ोतरी की है। जिससे कस्टमर्स को इस बाइक के लिए ज्यादा रूपये खर्च करना ना पड़े। जिस तरह से यह बाइक भारत में अपने आप को तैयार कर रही उसे देखतें हुए ऐसा लगता है की आने वाले समय में यह बाइक की डिमांड और ज्यादा बढ़ जाएगी।
महँगी हुवा Royal Enfield classic 350
हर साल की तरह यह साल भी Royal Enfield Classic 350 प्राइस में पढोत्तरी हुआ है। पिछले साल की बात करें तो Classic 350 की कीमत 1.84 लाख रुपए था जो बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत कुछ 1.87 लाख रुपए कर दिया गया। और इस साल भी इसकी कीमत में बढ़ोतरी देखि गई है। जो इसकी कुल कीमत 1.90 लाख रुपए होती है। यह 1.90 लाख रुपए की कीमत मोटरसाइकिल के एंट्री लेवल रेडिच की सुरुवाती एक्स शोरूम की कीमत है। इसके अलावा कुल 6,000 रुपए बढ़ोतरी के बाद मोटरसाइकिल के टॉप मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 2.21 लाख रुपए तक पहुंच गई है। जो की कस्टमर्स के लिए एक चिंता की बिषय है।
650CC Royal Enfield के दाम भी बढे।
Royal Enfield Classic 350 के दाम तो बढे ही परन्तु इसके साथ 650CC रॉयल एनफील्ड के दाम भी बढे है । आपके जानकारी के लिए बता दूँ Interceptor 650 और Continental जीटी 650 दोनों की कीमत में इजाफा देखने को मिला है। इस बाइक की सब से सस्ते मॉडल की कीमत में 3,000 रुपए का उछाल देखने को मिला और सबसे महंगे मॉडल में 5,000 तक की बढ़ोतरी की गई है।
इसे भी पढ़े
New Redmi Note 12 Pro Launch : तूफान मचाने आ रहा Redmi का फटाफट चार्ज होने वाला स्मार्ट फ़ोन
बढ़ोतरी होने के बाद रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 की कीमत 2.88 लाख से 3.15 लाख रुपए तक हो चुकी है। और इसी तरह Continental जीटी 650 की कीमत अब 3.06 लाख रुपए से 3.32 लाख रुपए तक जा चुकी है। इसी तरह हर साल Royal Enfield कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिला है, और आगे जाके भी इसकी कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल सकते है।
Royal Enfield कोई बदलाव नहीं हुआ है।
Royal Enfield Price 2022: कीमत बढ़ने की कारण क्या है इसका कोई खुलासा कंपनी ने नहीं किया है। बाइक्स की कीमत बढ़ने के अलवा कोई और बदलाव नहीं हुआ है। आप के जानकारी बता दूँ की अनुमान की जा रही है की टू-व्हीलर्स की कीमत और सेमीकंडक्टर चिप की Tightness के चलते बढ़ाई गई है। और इसकी के साथ कंपनी ने हाल ही में मोटरसाइकिल के साथ ट्रिपल नेविगेशन देना बंद कर दिया है। इसके बदले बाइक की कीमत में कटौती की गई है। यह बाइक के साथ Alternative हो गया है।
आगे जाके कंपनी इसके बारे में चर्चा करता है तो आपके समक्ष उन जानकारियों का पर्दशन किया जायेगा।
इसे भी पढ़े
फटाफट चार्ज होने वाला New Smartphone IQOO Neo 6 SE: शानदार फीचर्स और कीमत से मचाया धमाल
Google Doctor Appointment feature क्या है ? इस्तेमाल कौन कर सकेगा
140 रूपये में ख़रीदे Smartphone से चलने वाला Fan गर्मी के मौसम में मिलेगी राहत
आपका Smartphone जल्दी गर्म होने पर इन आसान टिप्स से दूर करे परेशानी | Smartphone Tricks & Tips: