New Redmi Note 11T Pro 2022: का धांसू स्मार्टफोन जानिए फीचर्स

Redmi Note 11T Pro and Pro+Launch Date: जब नए स्मार्टफोन की बात आती है तो आपको एक अच्छी स्मार्टफोन खरीदने का मन करता है । या अपने लिए हो या फिर किसको गिफ्ट देने के लिए । आप के पास कई विकल्प होते है। एक अच्छी बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदने का।
ऐसे में आपके पास स्मार्टफोन की जानकारी ना हो तो यह एक चिंता का विषय बन जाता है. इसीलिए SmartPhone खरीदने से पहले आपको स्मार्टफोन के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
अगर आप redmi स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो हाल ही में आपके लिए कई विकल्प उपलब्ध है। आप थोड़ा समय देकर एक अछि स्मार्टफोन खरीद सकते है। रेडमी स्मार्टफोन की कंपनी के जारी बयान के मुताबिक Redmi का New Smartphone लांच होने जा रहा है। जिसका नाम Redmi Note 11T Pro रखा गया है। इस series में, दो विकल्प आपके सामने होगा या यूँ कहे तो दो मॉडल शामिल है Redmi Note 11T Pro और दूसरा Redmi Note 11T Pro+ इस स्मार्ट फ़ोन का और चर्चा करते हुए आपको इस स्मार्ट फ़ोन के बारें बारीकी से बताने जा रहा हु। तो आइये जानते है।
इसे भी पढ़े :
- इस फीचर्स को लेकर iPhone 15 का हुवा बड़ा खुलाशा बड़ी कंपनियां देखते रह जायेगें
- OnePlus Ace Racing Edition 2022: का शानदार 5G SmartPhone लांच होने जा रहा है।
Redmi Note 11T Pro की Launch Date
मीडिया, कंपनी के तरफ से दी हुई जानकारी के मुताबिक Redmi Note 11T Pro और Redmi Note 11T Pro+ की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया गया है। आपके जानकारी के लिए बता दूँ की Redmi Note 11T Pro series का 24 मई को शाम 7 बजे चीन में लांच किया जाएगा। आपको बता दें कि ब्रांड के आधिकारिक साइट पर इस स्मार्टफोन को रिजर्व करने का ऑप्शन भी खोल दिया गया है।
कंपनी के तरफ से एक पोस्टर के जरिए इस स्मार्टफोन की जानकारी सब के सामने प्रदर्शित किया गया है।
Redmi Note 11T Pro Features
आधिकारिक तौर पर कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन के लॉन्च डेट के अलावा और कोई जानकारी सामने नहीं आया है। पर कुछ लीक्स के जरिए स्मार्टफोन के कई फीचर्स सामने जरूर आया है तो आइए जानते है।
- 6.6 इंच का एफएचडी+डिस्प्ले होंगे
- 144Hz तक का रिफ्रेश रेट होगा
- Android 12 ओएस पर काम करता है।
- 8GB RAM
- 256GB स्टोरेज
- 4300mAh बैटरी
- 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
- मीडियाटेक डायमेंसिट 1300 SOC (Mediatek Dimensity 1300 SoC) प्रोसेसर
Redmi Note 11T Pro के फीचर्स के जाने के बाद अब बारी आती है Redmi Note 11T Pro+ की तो आइए जानते है।
Redmi Note 11T Pro+ Features
मीडिया, न्यूज के मुताबिक प्रो प्लस फीचर्स के बात करे तो इसमें भी आपको कुछ फीचर्स Redmi Note 11T Pro की तरह देखा जा सकता है। जैसे की
- 6.6 इंच का एफएचडी+डिस्प्ले
- Android 12 ओएस
- Mediatek Dimensity 8100 SoC) चिपसेट
- 8GB RAM
- 512GB इंटरनल स्टोरेज
- 500mAh बैटरी
- 120W fasting charge सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है।
Redmi Note 11T Pro और Redmi Note 11T Pro+ के बारे में अभी इतनी ही जानकारी सामने आई है और बाकी की जानकारी 24 मई यानी की लॉन्च डेट पर ही खुलासा किया जाएगा।
अगर आप न्यू स्मार्टफोन खरीदने का मन बना चुके है तो यह एक अच्छी विकल्प होगा आपके लिए। पर आपको 24 मई तक का इंतजार करना होगा।
इसे भी पढ़े :