Oppo k 9x Smart TV: जल्द होगा लॉन्च, कीमत 15 हजार

Oppo k 9x Smart TV: चीनी बाजार का विस्तार करते हुए Oppo ने 50 इंच स्क्रीन टीवी को लॉन्च किया है। इससे पहले कंपनी ने 65 इंच के साथ इस टीवी को लांच किया था। बेहतरीन फीचर्स के साथ इसमें आपको 4K रेजोल्यूशन 60Hz रिफ्रेश रेट, काड-कोर मीडियाटेक चिपसेट और बहुत कुछ देखने को मिलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के तहत इसमें आपको 280 यूनिट और डेल्टा (Delta E=2) की पिक ब्राइटनेस के साथ बाजार में उपलब्ध किया जाएगा। तो आइए जानते हैं, सब कुछ बारीकी से।
OPPO K9 स्मार्ट टीवी प्राइस के बारेमें अधिक जाने
जैसे कि मैंने आपको ऊपर बताया, चीनी बाजार में 50 इंच का स्मार्ट टीवी लॉन्च हो चुका है। पर इसकी कीमत पर ध्यान दे, तो दो विकल्प निकल के आएंगे पहला विकल्प में टीवी की कीमत 1,399/- युआन रखा गया है। भारतीय रुपए में लगभग (16,403 रुपए ) होता है लेकिन लॉन्च ऑफर के विकल्प अनुसार 1,299 युआन, जो की भारतीय रुपए में 15,210 रुपए होता है। ओप्पो टीवी अधिकारी ओप्पो स्टोर वेबसाइट से ख़रीदने के लिए उत्थान है।
इसे भी पढ़ें
OPPO K9x: 50 इंच का स्मार्ट टीवी के फीचर्स
- LED बैकलिट पैनल
- 50 इंच का स्क्रीन
- 4k रेजोल्यूशन
नोट: आंखों का जलन कम करने के लिए इसमें 10.7 बिलियन रंगों और ब्लू लाइट रिडक्शन होने का अनुमान है।
कंपनी के मुताबिक टीवी में फ्लैगशिप स्मार्ट टीवी ही बॉलपार्क में डिस्प्ले लेवल कलर एक्यूरेसी है। इसके सबसे खासियत बात, यह सभी परिस्थितियों में फ्रेम दर फ्रेम छवि गुणवत्ता में सुधार की अनुमति को दर्शाता है। कंपनी द्वारा बिकशित की गई एआई एल्गोरिदम (AI algorithm) पर संचालित है।
अगर आप (HDR) एचडीआर सामग्री देखने का चाहत रखते हैं तो, यह स्मार्ट टीवी आपको निराश कर सकता है। मुझे लगता है कि एचडीआर सामग्री देखने के लिए 280 निट्स ही काफी नहीं है क्योंकि इस 50 इंच स्मार्ट टीवी में अधिकतम चमक के लिए 280 निट्स (Nits) का ही उपयोग किया गया है। बाकी फीचर्स कुछ इस प्रकार के हैं।
इसे भी पढ़ें
- NOKIA 110 2022, फोन भारत में लॉन्च, कीमत और फीचर्स किस तरह देखना पसंद करेगें
- New OnePlus Ace Racing Edition 2022
- 2GB RAM
- 16GB internal storage
Note:- कार्ड कोर मीडियाटेक चिपसेट द्वारा संचालित किया गया है। 20 वाट की पावर रेटिंग के साथ, दो इंटीग्रेटेड स्पीकर्स में भी उपलब्ध है। यह डॉल्बी साउंड को सपोर्ट करता है और स्क्रीन साउंड के रूप में काम करता है।
Oppo k 9x Smart TV टीवी नियंत्रित करने के लिए xiaobu वॉयस असिस्टेंट का उपयोग किया जाता है जबकि सामान्य कलर्स टीवी बिना किसी ब्लोटवेयर का ही बाजार में उपलब्ध है।
ऐसे science or technology जैसे खबरों के लिए हमे समर्थन करे ट्विटर अकाउंट से जुड़े।
इसे भी पढ़ें