OnePlus Ace Racing Edition 2022: का शानदार 5G SmartPhone लांच होने जा रहा है।

OnePlus Ace Racing Edition 2022 : हाल ही में आई हुई खबर के मुताबिक यह सुनने को मिला है कि OnePlus अपने नए स्मार्टफोन को लांच करने की तैयारी में है। जिसका लुक Oneplus 10 Pro की तरह बताई जा रहा है। इस स्मार्ट फ़ोन का कुछ फीचर्स Oneplus 10 Pro की तरह देखने को मिल सकता है। जैसे कि कैमरा को देखा जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 5G शामिल किया गया है । तो आइए जानते है इस फोन में कौन कौन सी फीचर्स है और इसके प्राइस कितनी है ।
ONePlus Ace Racing Edition के डिजाइन के बारे में जाने।
ONePlus Ace Racing Edition में आपको डिस्प्ले, कैमरा, बैट्री और इसके रंगो के बारे में बारीकी से समझाने की कोशिश करता हूं। अगर आप यह स्मार्ट फोन खरीदने का मन बना चुके है तो इसके फीचर्स के बारे में आपको जरूर जाना चाहिए ।
इसे भी पढ़े :
- Google pixel 6A : भारत में तहलका मचाने आया google का smartphone जानिए फीचर्स
- Oneplus Nord 2T 2022 : धमाल मचाने को तैयार oneplus का New smartphone
अभी 2022 की बात करे तो नई नई स्मार्ट फोन लगातार लॉन्च हो रही है। इस बीच कंपनिया अपने फोन को नए नए फीचर्स के साथ लॉन्च करता रहता है। अगर हम ONePlus Ace Racing Edition के डिजाइन की बात करें तो इसमें लगभग बहुत कुछ OnePlus 10 pro की तरह ही देखने को मिलेंगे और इस स्मार्टफोन में कर्व्ड एजेज देखने की उम्मीद है। आप के जानकारी के लिए बता दूं की इसमें आपको अलर्ट स्लाइडर देखने को नहीं मिलेंगे। पावर बटन और वॉल्यूम बटन इसमें दाईं ओर बाएं ओर दिया गया है। फीचर्स के बात करें तो आपको कई सारे फीचर्स देखने को मिलेगा तो आइए जानते है।
ONePlus Ace Racing Edition फीचर्स कुछ इस प्रकार है
रंगो की बात करें तो ONePlus Ace Racing Edition में गरें और ब्लू दो रंगो में उपलब्ध किया जायेगा और भी बहुत कुछ है जो नीचे दिए गएं है।
- 5000Mah की बैट्री दिया गया है
- 65W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है
- ONePlus Ace Racing Edition ko तिन भाग में विभाजित किया गया है
- 8GB RAM और 128GB वाले स्टोरेज वेरियंट्स में
- 8GB RAM और 256GB वाले स्टोरेज वेरियंट्स में
- 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट्स में
जैसे की आप ऊपर देख सकते तीन वेरियंट्स में यह फोन प्रस्तुत किया गया है।
इसे भी पढ़े :
- Royal Enfield bike 2022: कस्टमर्स को दिया झटका इतने रूपये बढे
- Redmi 10 power Smartphone: चुप चाप सेल के लिए उपलब्ध किया
ONePlus Ace Racing Edition कैमरा के बारे में जाने
अगर हम कैमरा की बातें करें तो कंपनी ने आजके युवा और युवती को ध्यान में रख कर कैमरा को सेटअप किया है । जिससे कस्टमर्स और OnePlus के बीच संबंध बना रहे। तो आए जानते है इसकी पूरा फीचर्स को।
- इस स्मार्टफोन आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 SoC चिपसेट डाला गया है
- इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।
- और इसके साथ 64 MP के मेन सेंसर है।
- 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी है
- 2MP का माइक्रो कैमरा के भी उपलब्ध है।
- फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 16 MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
OnePlus Ace Racing Edition Display
- ONePlus Ace Racing Edition इसमें आपको 6.59 इंच का फ्लैट आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले,
- 1080×2412 का फुल एचडी+रेजोल्यूशन
- 120Hz का रिफ्रेश रेट
- डिस्प्ले के ऊपर बाई ओर पंच होल दिया गया है
- फिंगरप्रिंट पावर बटन पर दिया गया है
- वेट 205 ग्राम तक का हो सकता है।
OnePlus Ace Racing Edition price
इसके प्राइस की बात करें तो अधिकारी तौर पर इसके प्राइस को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। फिर भी कुछ लीक्स के जरिए इसके प्राइस से पर्दा उठाया गया है। अनुमान के हिसाब से इनके प्राइस 382 डॉलर जो भारतीय करेंसी में करीब 29,600/- रूपया होता है । ONePlus Ace Racing Edition लॉन्च डेट 17 में को होने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़े :