New Range Rover 2022: शुरू हुआ डिलीवरी, जानिए फीचर्स और कीमत

New Range Rover 2022: भारत में शुरू हुआ डिलीवरी, कंपनी अपनी हाथ से कोई मौका नहीं जाने दे रहा, जोड़ तोड़ से अपनी Range Rover SUV 2022 को डिलीवरी करना शुरू कर दिया है।
आप को बता दूं की यह मॉडल अपडेट के साथ आया है। इस में कुछ हद तक नए फीचर्स को इंक्लूड किए गए हैं। जिसके बारे में अभी हम बात करेंगे । इससे पहले Land Rover कंपनी की कुछ खास बाते जान लेते है।
आपके जानकारी के लिए बता दूं Land Rover एक ब्रिटिश ब्रांड है, यह कंपनी अपनी प्रीमियम, लक्जरी स्पोर्ट यूटिलिटी वाहन जैसी कार्य में अपनी योग्यता प्रदान करती है। इसका मुख्यालय व्हिटली, कन्वेंट्री, यूनाइटेड किंगडम (Whiteley, Coventry, united Kingdom) में स्थापित है। इसकी स्थापना 1978 में हुआ था।
लैंड रोवर कंपनी कुछ खास बाते आपके समक्ष रखते हुए, अब इसके न्यू मॉडल Range Rover SUV 2022 के बारे में बात करते है। जो की भारत में अपनी दबदबा बनाने में जोड़ दे रहा है। आपको बता दे कंपनी की दबा अनुसार इसमें 3 लीटर पेट्रोल इंजन वेरियंट्स को शामिल कर लिया है। शामिल करने के बाद कुल तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।
इसकी कीमत पर ध्यान दे तो 2 से 3 करोड़ के बीच में खरीदा जा सकता है । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुरुवाती कीमत 2.39 करोड़ रुपए कीमत से खरीदा जा सकता है। इसके टॉप मॉडल (वेरियंट्स) के लिए आपको 3.51 करोड़ रुपए खर्च करना पड़ सकता है। यह दोनो मॉडल एक्स शोरूम पर आधारित है।
इसे भी पढ़े:
- BMW G 310 RR: कम कीमत में लॉन्च हुई बीएमडब्ल्यू की ये बाइक । दमदार इंजन के साथ स्टाइलिश लुक
- न्यू स्मार्टफोन OPPO Reno 8 की तस्वीर हुई लीक | जानिए फीचर्स और प्राइस
- Mahindra scorpio | महिंद्रा स्कॉर्पियो
Range Rover SUV इंजन और पावर
Range Rover SUV 2022 को तीन इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है। जो की कुछ इस प्रकार के है।
- 3.0 लीटर 6 स्लिंडर पेट्रोल इंजन
- 3.0 लीटर 6 सिलेंडर डीजल
- 4.4 लीटर ट्विन टर्बो इंजन(twin turbo engine )
Note: ग्राहकों के लिए काफी अच्छा होगा की वे सब अपने बजट और जरूरत के हिसाब से, अपनी पसंदीदा इंजन ऑप्शन चुन सकते है।
पावर की ओर दिशा निर्धारित करे तो इंजन के साथ पावर कुछ इस तरह का है।
- 3.0 लीटर 6 स्लिंडर पेट्रोल इंजन 394 bhp मैक्सिमम पावरके साथ 550 Nm का पीक टॉर्क
- 3.0 लीटर 6 सिलेंडर डीजल 346 bhp की मैक्सिमम पावर के साथ 700 Nm का पीक टॉर्क
- 4.4 लीटर ट्विन टर्बो इंजन(twin turbo engine ) 523bhp की मैक्सिमम पावर के साथ 750 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
डिजाइन
कंपनी ने डिजाइन में ध्यान देते हुए एमएलए-फ्लेक्स बॉडी आर्किटेक्चर डिजाइन को निर्धारित किया है। को की दमदार होने के साथ बेहद स्टाइलिश भी है। स्पेस के मामले में भी बेहतरीन होने के साथ, सेफ्टी प्लैटफॉर्म में भी इसका कोई तोड़ नहीं है।
Range Rover SUV Features 2022
- हीटेड आउटसाइड रियर व्यू
- ऑटो डिमिंग फीचर लाइट
- रियर यूएसवी एलइडी ब्रेक लाइट्स
Note: आपको बता दे टेललाइट पर नया बंपर और कॉपर एक्सेंट भी इस एसयूवी की बड़ी खासियत है।
व्हीलबेस ऑप्शन
व्हीलबेस ऑप्शन के बारे में आपको बता दूं, ग्राहकों को दो ऑप्शन मुहिया कराया जाता है। पहला स्टैंडर्ड व्हीलबेस( SWB) दूसरा लॉन्ग व्हीलबेस (LWB), सिटिंग ऑप्शन में, एसयूवी में, स्टैंडर्ड व्हीलबेस पर चार या पांच सीटों के साथ तो, और एक तरफ लॉन्ग व्हीलबेस चार, पांच सीटों वाले ऑप्शन 3 रो, 7 सीटर ऑप्शन के साथ है।
उम्मीद करता हु की आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा। ऐसे ही जानकारी को समर्थन देने और हम से जुडने के लिए आप fastmobileupdate का twitter account और Facebook page को फॉलो करें। ध्यानवाद!
इसे भी पढ़े: