New Generation mahindra scorpio 2022: कंपनी ने जारी किया नया टीज़र

New Generation Mahindra Scorpio 2022 : बहुत जल्दी महिंद्रा इंडिया में ग्राहकों की चेहती Scorpio SUV को बिल्कुल नए फीचर्स के साथ लांच करने वाला है। इस नई मॉडल का टीज़र को भी जारी कर दिया है। आपके जानकारी के लिए बता दूं की महिंद्रा ग्रुप के सीईओ आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए यह जानकारी प्रदर्शित की है ।
इस मॉडल का विज्ञापन भी जोरो सोरो सुरु कर दिया है। scorpio SUV विज्ञापन को देखे तो किसी मूवी ट्रेलर से कम नहीं लगेगा। आज महिंद्रा जिस मकाम में है वो सिर्फ अपनी मेहनत से, आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा “क्या क्या मिलने वाला है। ये जानने के लिए आपको शेरलॉक होम्स बनने की आवश्यकता नहीं है” कंपनी ने इसके टीजर को लॉन्च करके ग्राहकों को सीधे तौर पर Mahindra scorpio SUV की जानकारी दिया है।
The streets are buzzing for Big Daddy’s #AllPowerful arrival. #BigDaddyOfSUVs #ComingSoon https://t.co/FZfVCBCHTS
— Mahindra Scorpio (@MahindraScorpio) May 12, 2022
इसे भी पढ़े:
- ASUS ZenBook 14X OLED Space Edition Laptop हिंदी में
- 140 रूपये में ख़रीदे Smartphone से चलने वाला Fan गर्मी के मौसम में मिलेगी राहत
Mahindra scorpio SUV | केबिन में खूब सारे फीचर्स
New Generation Mahindra Scorpio 2022 : फीचर्स पर गौर करे तो कंपनी ने इसमें काफी फीचर्स परिवर्तित की है। अगर केबिन पर ध्यान दे तो आपको कई सारे फीचर्स की अनुभव अनुसरण स्पष्ट रूप में देखने को मिलेंगे। इसके फीचर्स के कुछ परिणाम निचे दिए गए है। जो कुछ इस प्रकार के है।
- टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
- डुअल टोन ब्लैक और ब्राउन इंटीरियर थीम ,
- बड़े साइज का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल,
- सेंटर कंसोल, आड़े ऐसी वेंट्स
- दूसरी कतार के लिए एक वेंट्स साथ ही फैन स्पीड कंट्रोल
- नया टीम स्पोक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील
- इलेक्ट्रिक सनरूफ
- वायरलेस चार्जिंग
- डोर पर स्पीकर्स
- नई इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- क्रूज़ कंट्रोल
- इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन
और इसके साथ कई फीचर्स को भी इसमें लागू किया है।
Mahindra scorpio SUV | डमी की सुरक्षा प्रदान करती है
Company ने 2022 में सुरक्षा प्रदान करने की छबि को प्रशिक्षण देने के लिए New Generation Mahindra Scorpio के टीज़र को जारी किया है। जिसमे सुरक्षा को लेकर कंपनी के तरफ से बयान जारी किया है। “ New Mahindra Scorpio SUV में डमी भी सुरक्षित महसूस करती है।”
आपके जानकारी के लिए बतादूँ की कंपनी ने ओपिनियन पोल भी सुचारु किया था। इस ओपिनियन पोल के नतीजे में 94 फीसदी लोगों ने मत प्रदान की जब की 6 फीसदी लोगों ने इस बात को महत्व नहीं दिया। इस नतीजे के आकड़ो को देखते हुए इस मुद्दे पर कंपनी सुरक्षा को लेकर काफी निर्भर हो चुकी है। आनेवाले वक्त पर कंपनी सुरक्षा को लेकर तगड़ी टक्कर दे सकता है।
New Mahindra Scorpio SUV सुरक्षा देने में लाजवाब साबित होगा
जब सुरक्षा देने का बात आ गया है तो कंपनी कोई भी तकनीकी लापरवाही का अंजाम नहीं दे सकता। जिसे कंपनी की छबि में असर पड़े। सुरक्षा के मामले में कंपनी सबसे पहले इस फीचर्स में कुछ कमाल करने की उम्मीद है।
जैसे की इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया जा सकता है। जैसे की हालिया लांच महिंद्रा XUV700 में दिया गया है। यह फीचर्स इतनी अछि है की इस फीचर्स को टॉप मॉडल में देने की अनुमान जताई जा सकता है।
और साथ ही इसमें 10 स्पीकर्स वाला ऑडियो सिस्टम, 9 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सभी ओर LED लाइट्स और इसकी साथ 6 एयर बैग्स और कनेक्टेड कार तकनीक जैसे बेहतरीन फीचर्स भी मिलने की अनुमान की जताई जा रहा है।
सुरक्षा प्रदान करने वाला 360 डिग्री वाले कैमरा भी देने वाला है जो ड्राइवर को सुरक्षा प्रदान करने में मदद करेगा। सुब कुछ मिलकर सुरक्षा के मामले में New Mahindra Scorpio SUV एक अछि पेशकस होने की उम्मीद हैं।
New Mahindra Scorpio SUV 2022 इंजन
न्यूज़ पेपर, मीडिया , के तरफ से यह सुने को मिला है की New Mahindra Scorpio SUV में कुछ समय पहले लॉच हुए महिंद्रा XUV700 वाला इंजन देने की उम्मीद जताई जा रहा है। बस इतना ही नहीं इसके साथ New Mahindra Scorpio SUV के साथ मिलने वाला इंजन की पावर XUV700 जैसा ही होने की उम्मीद है।
New Mahindra Scorpio SUV को 2 लीटर पेट्रोल और 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है। जिनमें पेट्रोल इंजन 200PS और डीजल इंजन 185 PS शक्ति निर्मित करता है। XUV700 के साथ मिलने वाला इंजन SUV को 200 किमी/ घंटा का बेहतरीन स्पीड देता है। New Mahindra Scorpio SUV के इंजन विकल्पों को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलने का अनुमान जताई जा रहा है।
New Mahindra Scorpio SUV 2022 : अनुमान है की आपको दी गई जानकारी से कोई अछि उपलब्धि हासिल हुआ होगा अगर आप या फिर आपका दोस्तों यह New Mahindra Scorpio SUV को खरीदने का मन बना चुका है। तो इस पोस्ट को शेयर करे। और हमें कमेंट बॉक्स के जरिये कोई विकल्प सुझाव अवश्य प्रदान करें जिससे हम यह पोस्ट को अपडेट कर सके। धन्यवाद !
इसे भी पढ़े: