Mahindra scorpio N का, 30 सेकंड में 25,000 टोकन बुकिंग हुई, जानिए टोकन अमाउंट

Mahindra scorpio N 2022 booking:- महिंद्रा ने स्कॉर्पियो की बुकिंग शुरू कर दी, बुकिंग शुरू होते ही हुआ कमाल 30 सेकंड में 25,000 टोकन बुकिंग से महिंद्रा ने मारी छलांग, मौजूदा कीमत का फायदा सबसे पहले 25,000 टोकन बुकिंग करने वाले ग्राहकों को ही दिया जाएगा। आए जानते सब कुछ।
आपको बता दें भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी जोकि महिंद्रा का ही अंश है। काफी समय से कस्टमर्स महिंद्रा स्कॉर्पियो बुकिंग होने का इंतजार में थे। बुकिंग शुरू होते हैं 30 सेकंड में 25,000 टोकन बुक हो गया। महिंद्रा स्कार्पियो को लेकर ग्राहकों के बीच काफी क्रेजी देखने को मिला जिस तरह से बुकिंग में बढ़ोतरी देखने को मिला इससे यही साबित होता है कि कस्टमर्स से कितने सीरियस है महिंद्रा स्कार्पियो को लेकर ।
केवल मात्र ढेड़ घंटे में बुकिंग का आंकड़ा एक लाख यूनिट पार कर गया। आपको बता दें कि, महिंद्रा आज सुबह 11:00 बजे, 30 जुलाई को बुकिंग शुरू कर दी थी, जो कि एक अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम रहा ।
इसकी एक्स शोरूम कीमत पर ध्यान दे तो 11.99 लाख से 23.90 लाख रुपए के बीच रखा गया है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि, शुरुआती 25,000 बुकिंग करने वाला ग्राहकों को ही इन कीमतों का लाभ दिया जाएगा।
इसे भी पढ़े
- most expensive books in india 2022 | भारत के सबसे मंहगे किताबें
- Redmi k50s New smartphones 2022 | 200 MP Camera & many More
बुकिंग अपडेट 15 अगस्त तक होगी
Mahindra scorpio N की बुकिंग का एक अपना तरीका है जिस में कंपनी ने कहा है की पहले आओ पहले पाओ, इसी पॉलिसी पर आधारित Mahindra scorpio N का बुकिंग जारी की है। कस्टमर्स को इससे लाभ भी मिल रहा है।
आपको बता दें की Mahindra scorpio N की बुकिंग 21,000 रुपए वाले टोकन से शुरू किया गया है। आपको बुकिंग के लिए 21,000 रुपए का टोकन बुकिंग करना होगा। कंपनी आधिकारिक तौर पर और ऑनलाइन के माध्यम से की है बुकिंग की शुरुवात की है। सिर्फ पांच मिनट में ही महिंद्रा को 40,000 यूनिट का बुकिंग मिल गया। कंपनी के तरफ से दावा किया गया है की महिंद्रा बुकिंग amendment window भी खोलेगा, जहा पर ग्राहक को महिंद्रा स्कार्पियो के वेरिएंट और कलर 15 अगस्त 2022 तक बदलाव कर पायेंगे।
15 अगस्त 2022 के बाद कंपनी की तरफ से सभी प्रक्रिया बुकिंग को अंतिम चरण माना जाएगा। वही मौजूदा कीमतों का लाभ केवल शुरू में 25,000 बुकिंग करने वाले कस्टमर्स को ही दिया जाएगा। इसके बाद बाकी कस्टमर्स को नई कीमतों के शर्त पर डिलीवरी दिया जाएगा। महिंद्रा के तरफ से अभी के लिए कीमतों पर ऐलान नहीं किया गया है। शायद आपको पता नहीं है। कंपनी की तरफ से वेबसाइट पर 5 जुलाई से टू-कार्ड ऑप्शन मिल गया था। और इसी के साथ डीलरशिप वाले भी सभी वेरिएंट के चुनाव में ग्राहकों को सहायता कर रहा था।
इसे भी पढ़े
- BMW G 310 RR: कम कीमत में लॉन्च हुई बीएमडब्ल्यू की ये बाइक । दमदार इंजन के साथ स्टाइलिश लुक
- New Range Rover 2022: शुरू हुआ डिलीवरी, जानिए फीचर्स और कीमत
महिंद्रा स्कार्पियो एन की डिलीवरी
महिंद्रा स्कार्पियो के प्लान अनुसार इसकी डिलीवरी त्योहारी सीजन में हो सकती है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 26 सितंबर 2022 से डिलीवरी शुरू कर सकता है। कंपनी की तरफ से इस साल दिसंबर में 20,000 यूनिट की डिलीवरी होने का अनुमान है।
न्यू महिंद्र स्कॉर्पियो| new mahindra scorpio
Customer काफी उम्मीद लगा रहे है इस नई स्कॉर्पियो को लेकर, जहां तक मीडिया रिपोर्ट्स की बात है। उन्होंने कहा है की ग्राहकों को इस नई स्कॉर्पियो में 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन के अलावा 8 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सेमी डिजिटल कलस्टर, इलेक्ट्रिक सनरूफ 6 ईयर बैक जैसे फीचर्स दिया जाएगा।
जैसे कंपनी की तरफ से कोई अपडेट आता है तो, आपके समक्ष उस जानकारी को प्रकाशित किया जाएगा। हमसे जुड़ने के लिए फेसबुक पेज और ट्विटर अकाउंट से जुड़े।
इसे भी पढ़े