Google pixel 6A : भारत में तहलका मचाने आया google का smartphone जानिए फीचर्स

Google pixel 6A launched: आज के समय में गुगल (Google) कितना बड़ा बाजार है, ये हमे उल्लेखित करने की आवश्यकता नही, गुगल लगातार अपने नया प्रोडक्ट लॉन्च कर रहा है । चाहे गूगल का स्मार्टफोन हो (google Smartphone) या फिर गुगल का अन्य वेबसाइट हो। हर चीज में इजफा करते हुए इस साल भी Google ने अपने स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है।
आपके जानकारी के लिए बता दें की यह फोन यूएस में लॉन्च हो चुकी है जल्दी इससे भारत में भी लॉन्च कर दिया जाएगा । फोन फ्लिपकार्ट के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। भारत में लॉन्च होने की डेट जुलाई महीने के अंतिम को रखा गया है। इसकी जानकारी योगेश बरार (Yogesh Brar) की तरफ से जारी किया गया है। जिसका प्राइस भारतीय करेंसी 40,000/ रुपए होता है।
इससे पहले गुगल ने पिछले साल अक्टूबर में pixel 6 और pixel 6 pro launch किया था। तो आइए जानते है Google pixel 6A का कीमत और बेहतरीन फीचर्स….
https://twitter.com/heyitsyogesh/status/1524466608906797056?s=20&t=FImiflkxMH7LS9UDea9Ipw
इसे भी पढ़े :
- Oneplus Nord 2T 2022 : धमाल मचाने को तैयार oneplus का New smartphone
- New Vivo Y15 C 2022: का यह स्मार्टफोन देखते ही दिल में हलचल हो जायेंगे। कम कीमत वाला धाकड़ फोन
Google pixel 6A price in India
Google ने अपने स्मार्टफोन का प्राइस 34,809/- भारतीय रुपए है जो की डॉलर में लगभग 449$ होता है। इस स्मार्टफोन की कलर की बात करें तो कंपनी ने ब्लैक, व्हाइट और मिंटग्रीन कलर में प्रस्तुत किया है । जो की काफी अच्छी पेशकश है।
Google pixel 6A के डिजाइन और डिस्प्ले के बारे में जाने
इस के डिवाइस और डिजाइन की गणना करें तो, इस स्मार्टफोन के डिवाइस pixel 6 सीरीज के फोन के समान आपको देखने को मिलेंगे और साथ ही इसके कैमरा मॉड्यूल के लिए विजर डिजाइन में स्थित है। बस इतना ही नहीं इस में आपको फ्लैट स्क्रीन डिस्प्ले के साथ घुमावदार किनारा भी उपलव्ध है, और इसके साथ एल्यूमीनियम फ्रेम को भी डाला गया है। सेल्फी कैमरा के लिए एक सेंटर्ड-पंच होल को भी सेट किया गया है।
- स्क्रीन डिस्पले साइज 6.1 इंच है
- 60Hz रिफ्रेश रेट वाला फुल एचडी+रेजोल्यूशन OLED पैनल भी है
- एचडीआर स्पोर्ट है
- 16 मिलियन रंगो के साथ 24 bit गहराई प्रर्दशन करता है
- डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर भी उपलब्ध है जो एक अच्छी सुरक्षा प्रदान करती है।
Google pixel 6A का विशेष विवरण
Google pixel 6A launched: इस स्मार्टफोन गूगल का इन-हाउस Tensor चिपसेट द्वारा संचालित है जो की काफी अच्छी है। ये स्मार्टफोन AI संचालित सुविधाओं से लैस है। सबसे खासियत इस फोन का यह है की इस फोन को Google ने 6GB LPDDR5 RAM और 128 UFS 3.1 चिप के साथ इंटर्नल स्टोरेज को पेयर किया है। यह डिवाइस Titan M2 security के साथ भी उपलब्ध है। और डिवाइस में एक स्टीरियो स्पीकर सेटअप भी किया है.
इसे भी पढ़े :
- Royal Enfield bike 2022: कस्टमर्स को दिया झटका इतने रूपये बढे
- फटाफट चार्ज होने वाला New Smartphone IQOO Neo 6 SE: शानदार फीचर्स और कीमत से मचाया धमाल
- Redmi 10 power Smartphone: चुप चाप सेल के लिए उपलब्ध किया
Google pixel 6A Battery के बारे में जाने
बैट्री की क्षमता की बात करें तो आपको Google pixel 6A स्मार्टफोन में 4,400mAh बैट्री की क्षमता देखने को मिलेंगे जो काफी अच्छी पेशकश है। गूगल के मुताबिक यह बैट्री एक्सट्रीम बैट्री सेवर का उपयोग करता है, जो की 24 घंटे से लेकर 72 घंटे तक कार्य कर सकता है मेरे हिसाब से यह एक अच्छी विकल्प है जो की कस्टमर्स को अपने तरफ आकर्षित करने में सक्षम होंगे।
Google pixel 6A camera के बारे में अधिक जानें
जब भी कैमरा की बात आती है तो हमारे लिए यह महत्वपूर्ण हो जाता है की हम एक अच्छी कैमरा वाले स्मार्ट फोन खरीदे इसीको देखते हुए Google pixel 6A ने पीछे की तरफ ड्यूल कैमेरा सेटअप दिया गया है। जिसमे 12.2 MP, मेगापिक्सल का सोनी IMX363 वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और उसी के साथ 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी दिया गया है। फ्रंट के बात करें तो Google pixel 6A में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP का सेंसर भी है। जो ग्राहकों को अपने ओर रिझाने में उपलब्धता हासिल कर सकता है।
Google pixel 6A का फीचर्स
इस स्मार्टफोन के फीचर्स में काफी तकनीक का इस्तमाल किया गया है, गूगल ने Google pixel 6A के लिए कम से कम 5 साल का सुरक्षा अपडेट की बात की है। इसमें आपको डिवाइस इन बिल्ट एंटीफिनशिंग और एंटी मैलवेयर सुरक्षा प्रदान करता है। इस स्मार्टफोन में कई प्रकार के सेंसर लगा हुआ है । जैसे की प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, जिरोमीटर, मैग्नेटोमीटर और इसके साथ बैरोमीटर कनेक्टिविटी भी है। ब्लूटूथ 5.2 और वाईफाई 6 (802.11ax) एमआईएमओ के साथ वाईफाई (6GHz) उपलव्ध है।
जैसे की आप जानते है यह स्मार्टफोन बहुत सारे तकनीकी फीचर्स से लैश है, जो की कस्टमर्स को अपने तरफ आकर्षित करने में और गूगल के साथ अच्छी संबंध बनाने में सक्षम होगी।
अगर आपको मेरी यह तकनीकी आर्टिकल अच्छी लगा हो तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूले जिसे आपका दोस्तों भी बेहतर जानकारी को हासिल कर सके। धन्यवाद!
इसे भी पढ़े :